चित्रकूट के समस्त ग्राम पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओ को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
चित्रकूट के समस्त ग्राम पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओ को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

*चित्रकूट के समस्त ग्राम पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओ को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
PA UNION GYAPAN
*जिला प्रशासन द्वारा जबरन पंचायत सहायकों से जॉब चार्ट के विरूद्ध कार्य कराना*
*शासन की अनुशंसा के बावजूद सचिव एवं प्रधानो द्वारा भुगतान पंचायत सहायको से न कराकर प्राइवेट व्यक्तियों से कराना*
चित्रकूट | चित्रकूट के समस्त पंचायत सहायकों द्वारा बताया गया की डिजिटल क्रॉप सर्वे जो की कृषि विभाग का कार्य है वो पंचायत सहायकों द्वारा करवाया जा रहा है जो की पंचायत सहायक जाब चार्ट के विपरीत है। और समस्त पंचायत सहायकों द्वारा यह मांग की गई की सचिवालय के अलावा अन्य कार्य न कराए जाए जो की शासन द्वारा पंचायत सहायकों के संबंध में जारी किए गए जाब चार्ट में नही है वो कार्य पंचायत सहायकों से न करवाए जाए । समस्त पंचायत सहायकों का कहना है की जो जाब चार्ट पंचायती राज निदेशालय द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2023 को जारी हुआ है उसी जाब चार्ट के आधार पर ही कार्य कराए जाए जबकि कृषि विभाग द्वारा जबरदस्ती डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य पंचायत सहायकों को शौपा जा रहा है जो की पंचायत सहायको के जाब चार्ट में नही है और अधिकांश ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों एवं सचिवों द्वारा बाहरी ऑपरेटरो को बुलाकर भुगतान करवाए जा रहे है जो की शासन के आदेशों के विपरीत है एवं भुगतान का कार्य पंचायत सहायकों का है उक्त सभी समस्याओ को लेकर जनपद चित्रकूट के समस्त पंचायत सहायकों द्वारा जिलाधिकारी चित्रकूट को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे –
विकास खण्ड कर्वी से पंचायत सहायक उमेश ग्रा0पं0 मकरी पहरा एवं दिनेश ,ग्रा0 पं0 बंदरी, नंदनी देवी ग्रा0पं0 भारतपुर, विकास खण्ड पहाड़ी से जितेंद्र त्रिपाठी ग्रा0 पं0 भुईहरी माफी, कविता देवी गनीवा प्रसिद्धपुर , अमित पांडे ग्रा0पं0 हस्ता ,आरती यागिक ग्रा0 पं0 पनौटी ,विकास खण्ड मानिकपुर से अमित पांडे ग्रा0पं0 गिदुरहा ,विपिन ग्रा0 पं0 कौबरा ,विकास खण्ड मऊ से शशांक विश्वकर्मा ,ग्रा0पं0 देवरा , सीताराम ग्रा0 पं0 हटवा ,विकास खण्ड रामनगर से ज्ञानेंद्र पांडे ग्रा0पं0 छीबो ,धर्मेंद्र सिंह ग्रा0पं0 रेरुवा एवं चित्रकूट जनपद के समस्त पंचायत सहायक मौजूद रहे।
Subscribe to my channel

