फिरोजाबाद जन चौपाल में तहसीलदार ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें
जन चौपाल में तहसीलदार ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें

जन चौपाल में तहसीलदार ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें
टूंडला। तहसीलदार टूंडला की अध्यक्षता में राजस्व ग्राम मोहम्मदाबाद के पंचायत घर पर जन चौपाल का आयोजन हुआ ।चौपाल में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनका समुचित निस्तारण करवाया गया। तहसीलदार टूंडला डा. संतराज सिंह ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जनता को बताया। जन चौपाल में राजस्व विभाग की केवल एक प्रार्थना पत्र आया था जिसका संबंध आवासीय पट्टे से था, तहसीलदार द्वारा ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया कि भूम प्रबंधन समिति द्वारा मुनादी कराते हुए बैठक आहूत की जाए अखबार में भी प्रकाशन कराया जाय तथा पात्रों की सूची बनाई जाए तत्पश्चात सभी पात्र व्यक्तियों को आवास का पट्टा उपलब्ध करा दिया जाएगा । पट्टे के लिए क्षेत्रीय लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक टूंडला को भी निस्तारण हेतु निर्देशित किया।विकास विभाग के 06 आवेदन पत्र आए थे जिसे खंड विकास अधिकारी को निस्तारण हेतु दे दिया गया पंचायत विभाग का 1 प्रार्थना पत्र आया सप्लाई विभाग से कुल 3 आवेदन आए थे जिसे सप्लाई इंस्पेक्टर को दे दिया गया। वैसे तो सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे किंतु विद्युत विभाग के नहीं थे और सर्वाधिक शिकायतें विद्युत विभाग की रही इस बिंदु पर तहसीलदार टूंडला द्वारा नाराजगी जताई गई तथा विद्युत विभाग के एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा। जन चौपाल में तहसीलदार टूंडला डॉक्टर संतराज सिंह के साथ साथ खंड विकास अधिकारी टूंडला नीरज शर्मा ग्राम प्रधान क्षेत्रीय लेखपाल आशीष श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक टूंडला आपूर्ति निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


