उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

*उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस*
बरारी प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। सुबह 11 बजे विधालय में शुरू हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कमलेश्वरी कुमार दास ने माल्यार्पण किया और छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने शिक्षक दिवस की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी इंसान के जीवन में शिक्षक सबसे सम्मानित पद होता है। शिक्षक नर्सरी में माली की तरह अपने स्कूल में बच्चों की देखरेख करता है और उनमें ज्ञान एवं संस्कार के गुण रोपता है। इसी ज्ञान व अनुभव के बल पर इंसान छात्र जीवन से आगे बढ़कर अपना करियर बनाता है। इसलिए छात्र छात्राओं अपनी पढ़ाई में ध्यान दें और अधिक से अधिक मन लगाकर काम करें। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक कमलेश्वरी कुमार दास वरीय शिक्षक ओम प्रकाश ऋषिराज सर्वेश कुमार सौरभ कुमार विनय कुमार पंकज कुमार मनोज कुमार सिंह मोहम्मद तसलीम एवं शिक्षिका ललिता कुमारी व रूपा कुमारी ने भी संबोधित किया और छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने गीत संगीत के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए और विधालय में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया
Subscribe to my channel



