फिरोजाबाद तीन कृषकों को मिले दुर्घटना सहायता योजना के चेक
तीन कृषकों को मिले दुर्घटना सहायता योजना के चेक
तीन कृषकों को मिले दुर्घटना सहायता योजना के चेक
किरावली। मुख्यमंत्री खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत सोमवार को अछनेरा स्थित मंडी समिति प्रांगण में प्रभावित कृषकों को सहायता राशि के चेक प्रदान किये गए। मंडी सभापति और एसडीएम अनिल कुमार सिंह और मंडी सचिव संजय पचेहरा की मौजूदगी में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी ने गांव कीठम निवासी रामदेव शर्मा पुत्र कुमरपाल को 24402 गांव चैकोरा निवासी ऋषिपाल पुत्र होतीलाल को 30000 और गांव खेड़ा बाकन्दा निवासी महेश पुत्र बांकेलाल को 10350 की धनराशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने तीनों अग्निकांड प्रभावित किसानों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। डॉ रामेश्वर चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के हितों की रक्षा के लिए सदैव कृतसंकल्पित है। दैवीय आपदा से लेकर आकस्मिक दुर्घटना में कृषकों की उचित मदद की जा रही है।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद