लूट के दौरान 65 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी। जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक। जख्मी को पीठ में लगी है गोली। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
लूट के दौरान 65 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी। जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक। जख्मी को पीठ में लगी है गोली। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* लूट के दौरान 65 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी। जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक। जख्मी को पीठ में लगी है गोली। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
*एंकर :-* खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां देर रात 16 अगस्त बुधवार को तकरीबन साढ़े 12 बजे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को लूट के दौरान पीठ में गोली मारकर जख्मी कर दिया।जख्मी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।जख्मी को पीठ में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की गस्ती गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी बुजुर्ग को सदर अस्पताल ले गया जहाँ डॉ बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।वहीं परिजन जख्मी को एक निजी क्लिनिक में करवाया भर्ती जहां जख्मी इलाजरत है।घटना सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित राम इलेक्ट्रॉनिक्स के पास की बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग का नाम इंद्रानंद झा है जो शिवपुरी वार्ड नं 5 का रहने वाला बताया जा रहा है।बीते कल बुधवार 16 अगस्त को बुजुर्ग अपने दामाद का दाहसंस्कार कर पूर्णिया से ट्रेन से सहरसा लौट कर पैदल घर जा रहा था।घर जाने के दौरान बारिश होने लगी उसके बाद बुजुर्ग डिबिरोड स्थित रामा इलेक्ट्रॉनिक दुकान के पास रुक गए।उसी दौरान तीन बदमाशों ने बुजुर्ग से मोबाइल लूटने लगा।जिसका बुजुर्ग के द्वारा विरोध किया गया और बदमाशों ने पीठ में गोली मारकर मोबाइल लूटकर फरार हो गया।तकरीबन दो घण्टे तक बुजुर्ग जख्मी हालत में छटपटा रहा था उसी दौरान 112 न कि गस्ती गाड़ी की नजर पड़ी उसके बाद जख्मी को सदर अस्पताल ले गया और परिजनों को सूचना दिया गया।सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी को निजी क्लिनिक में करवाया भर्ती जहां जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
जख्मी के पुत्र आशुतोष झा की माने तो रात में ये पूर्णिया से पैसेंजर ट्रेन से लौटकर सहरसा तकरीबन एक बजे पहुचे थे और रात में बारिश होने की वजह से डीबी रोड स्थित रामा इलेक्ट्रॉनिक्स के पास रुक गए थे।वहीं पर कुछ बदमाश लोग इनके साथ छिन्न झपट करने का कोशिस किया।जब उसका विरोध किया तो पीठ में गोली मारकर मोबाइल छिन्न कर भाग गया।
वहीं जख्मी के पुत्र के मित्र असरफ अली की माने तो जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।घटना तकरीबन साढ़े बजे के आसपास की है।ट्रैन से पूर्णिया से लौटे थे सहरसा स्टेशन उसके बाद बारिश के वजह से रास्ते में वो रुक गए।उसी दौरान बदमाशों ने उनसे मोबाइल लूटने लगा जिसका इनके द्वारा विरोध किया गया उसी दौरान इनको गोली मारकर फरार हो गया।प्रशासन के द्वारा तकरीबन ढाई बजे सूचना दिया गया जो इंद्रानंद झा सदर अस्पताल में भर्ती है।उसके बाद सदर अस्पताल आये और देखे जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक थी।उसके बाद निजी क्लिनिक में करवाये भर्ती।हम प्रशासन से मांग करते हैं जी बड़नाशों की जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करें।
वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार की माने तो घटना की सूचना मिली है ।जांच की जा रही है।बहुत जल्द घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel


