सहरसा बंद को लेकर आनंद मोहन ने दी प्रतिक्रिया कहा- यूनिवर्सिटी ओवर ब्रिज एयरपोर्ट कुछ नहीं मिला, शहर में एम्स बनवाने के लिए है आंदोलन।
सहरसा बंद को लेकर आनंद मोहन ने दी प्रतिक्रिया कहा- यूनिवर्सिटी ओवर ब्रिज एयरपोर्ट कुछ नहीं मिला, शहर में एम्स बनवाने के लिए है आंदोलन।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बीते कल सोमवार को एम्स निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा सहरसा बंद का आह्वान किया गया था।जिसमें पूर्व सांसद आनन्द मोहन ,पूर्व सांसद लवली आनन्द ,बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा सहरसा बंद का समर्थन किया गया था।और पूर्व सांसद आनन्द मोहन पूरे बाजार कभी पैदल मार्च कर रहे थे तो कभी बाइक पर पूरे सहर घूम घूम कर नारा बाजी भी करते दिखे।इसी कड़ी में सहरसा बंद सफल रहा जिसको लेकर आज मंगलवार को अपने निज आवास पूर्व सांसद आनन्द मोहन प्रेस वार्ता किया।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की मुख्य मुद्दा एम्स था।सहरसा की जो विरासतें थी जिसको पुरखों के द्वारा स्थापित दी गयी वो धीरे धीरे सब यहां से हटता चला गया जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोष था।और कल उस आक्रोष का प्रस्फुटन हुआ विस्फोट हुआ। ये अब दल और संगठनों से ऊपर जन आंदोलन का रूप ले लिया।जबतक निकली पार्टियां सड़क पर तबतक पूरा का पूरा चप्पा चप्पा सहरसा बंद था।इसलिए हम कहेंगे ये आक्रोष था गुस्सा था जो विगत कई दशकों से हमारा सब क्षेत्रीय कार्यालय उठता चला गया।हमने मंगा विस्वविद्यालय हमको नहीं मिला दूसरे जगह चला गया,हम मांग रहे है ओवर ब्रिज हमारे यहां नहीं बन रहा है और अगल बगल के जिले में बन रहा है,हम मांग रहे हैं एम्स आंदोलन यहां हो रहा है और बन रहा है बिना मांगे और।
उन्होंने ये भी कहा कि एयर पोर्ट की लड़ाई लड़ते रहे यहां सारी शर्तें पूरी हो रही है अंतर्देशीय उड़ानों का,लेकिन वहां बन गया जहां कमर भर पानी लगा रहता है।ये सब जो सहरसा के साथ लगातार भेद भाव होते रहता है ।जो यहां की नेता पार्टी सब मूकदर्शक बनकर बैठी रही उसके खिलाफ आक्रोष था ये। स्वतःअस्फुर्त आन्दोलन था।बांकी लोग राजनीतिक रोटियां सेंकने में निकले थे लोग बंद में।आज वोट के अलावा जब चुनाव आता है तो पार्टियां वोट मांगने जाती है।पार्टियां जन सरोकारों से अपने आप को दूर कर लिया है।कल सहरसा वासियों ने और जिला वासियों ने पार्टियों को आईना दिखाने का काम किया है।और ये कहा है जन सरोकारों से जन सवालों से जो पार्टियां विमुक्त हो जाएगी जनता उसको धूल चटाएगी,जनता उसको समय पर सवक सिखाएगी ये कल अस्पस्ट हो गयी।
Subscribe to my channel


