एसओएफ ओलंपियाड में 250 बच्चों को मिले मेडल, सात विषयों में आयोजन, सहरसा में 12वीं क्लास तक के बच्चे हुए शामिल।
एसओएफ ओलंपियाड में 250 बच्चों को मिले मेडल, सात विषयों में आयोजन, सहरसा में 12वीं क्लास तक के बच्चे हुए शामिल।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां एस ऐफ ओ ओलंपियाड प्रतियोगिता में 250 बच्चों को मिला गोल्ड मेडल,सिल्वर और उपहार स्वरूप नगद राशि।ये सब पुरुस्कार मिलने से पेरेंट्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।यह प्रतियोगिता भारत के अलावे और 70 देशों में कराया जाता है।ये प्रतियोगिता जो रेपुटेड स्कूल है उन्हीं के स्कूल को शामिल किया जाता है।जिसमें सहरसा का होरिजन स्कूल भी शामिल था।इस स्कूल के बच्चे का परीक्षा केंद्र मुंगेर था जहां 350 बच्चे शामिल हुआ था।जिसमें 250 बच्चे को किसीको गोल्ड मेडल,किसीको सिल्वर, और नगद राशि उपहार स्वरूप दिया गया आज शुक्रवार 4 अगस्त को।
वहीं स्कूल के प्राचार्य मनी भूषण की माने तो इस प्रतियोगिता में 1टू 5 में पांच सब्जेक्ट का परीक्षा होता है और इससे ऊपर 3 से 12 तक 6 सब्जेक्ट का परीक्षा होता है।जिसमें हमारे स्कूल से 350 बच्चे एपियर हुए थे ।जिसमें से 250 बच्चे को मैडल,गोल्ड मैडल,सिल्वर,आया है।पहला स्तर का परीक्षा विद्यालय में होता है और दूसरे स्तर का परीक्षा मुंगेर में हुआ था।
वहीं उन्होंने ये भी बताया कि 368 बच्चे इस परीक्षा में एपियर हुए थे।जिसमें 250 बच्चे को अवार्ड मिला था।किसी किसी बच्चे को एक सब्जेक्ट का साढ़े 12 हजार रुपया का चेक मिला है किसीको साढ़े 22 हजार का किसको 27 हजार का चेक मिला है किसको 5 हजार का।सबसे प्रमुख बात है इसबार मेरे स्कूल को ऐ ई एस अवार्ड मिला है।एकेडमिक एक्साइलेन्स अवार्ड जो पूरे वर्ल्ड में इंडिया के अलावे 70 देश मिलाकर 260 बच्चे को प्रदान किया जाता है जिसमें हमारे स्कूल के दो बच्चे को मिला है।जिसमें एक बच्चे का नाम है मनदीप सिंह और दूसरे बच्चे का नाम है ओम राज।
Subscribe to my channel


