Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल बिहार अचानक घर में आग लग जाने से महादलित बस्ती के चार लोगों का घर के साथ सामान जलकर राख
अचानक घर में आग लग जाने से महादलित बस्ती के चार लोगों का घर के साथ सामान जलकर राख

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के ओरलाहा पंचायत के बाजितपुर वार्ड नं0-01-में अचानक घर में आग लग जाने से महादलित बस्ती के चार लोगों का घर जलकर राख होने जाने की है।
पीड़िता ने बताया की हमलोग घर में सोए हुए थे की अचानक घर में आग लग गई।
बाद में पड़ोसी के शोरगुल होने के बाद जब देखा तो आग लगी थी।
धीरे धीरे एक हीं जगह के चार लोगों का घर जलकर राख हो गया।
पीड़िता ने ये भी बताया घर में रखे अनाज, कपड़ा, फर्निचर, गहना जेवर, सहित अन्य लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
जब ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया।
तबतक बस्ती के चार लोगों का घर सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
वहीं इसकी सूचना अंचलाधिकारी दे दी गई है।
बाईट:-पीड़िता।
Subscribe to my channel


