जिला विज्ञान क्लब ने विद्यार्थियों को ग्रहण कराई सड़क सुरक्षा की शपथ
जिला विज्ञान क्लब ने विद्यार्थियों को ग्रहण कराई सड़क सुरक्षा की शपथ

जिला फिरोजाबाद
जिला विज्ञान क्लब ने विद्यार्थियों को ग्रहण कराई सड़क सुरक्षा की शपथ
सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराई।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को प्रतिज्ञा दिलाई के वे सदैव यातायात के नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनेंगे, वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे । तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन एवं इअर लीड का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाएंगे एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वंय एवं अन्य सभी व्यक्तियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। शपथ ग्रहण करने में कु अवन्तिका शर्मा, सोनाली, स्नेहा बघेल, दीक्षा, भूमी गुप्ता, अल्तिशा, रोली यादव, शिवानी यादव, निवेदिका, उर्वशी, महक, अयाज, ब्रजमोहन, कृष्णा, महेन्द्र सिंह, आयुष, शिवम कुमार, विकल्प शर्मा, अमन कुमार, प्रियांशु, मोहन, अनुराग, करन, सुएब खान, हारून, सोहेल जैन, शुभम जैन आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


