काडी डेमा गांव का एक लड़का नृत्य कला में कर राहा है नाम रौशन
काडी डेमा गांव का एक लड़का नृत्य कला में कर राहा है नाम रौशन

*काडी डेमा गांव का एक लड़का नृत्य कला में कर राहा है नाम रौशन।*
संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कहा गया है कि गांव में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं बस निखारने की जरूरत है और अच्छे प्लेटफार्म मिलना चाहिए वैसा ही एक गांव से निकलता हुआ सितारा दिखाई दे रहा है मैं बात कर रहा हूं गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम डेमा के राजेश राम के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार जो अपने नृत्य कला से अपने क्षेत्र एवं स्कूल कॉलेज में नाम रौशन कर रहा है बस उसे अच्छे प्लेटफार्म मिलने की जरूरत है।
राहुल कुमार के अच्छे आर्थिक स्थिति नहीं होने के कारण बस उन्हें कोई बड़ा पहचान नहीं मिल पाया लेकिन राहुल कुमार के मेहनत और कार्य देखकर मुझे लगता है कि एक न एक दिन अपने जिला एवं राज्य का नृत्य कला में नाम रौशन करेगा। जो अपने नाम से एक चैनल भी बना रखा है जिसका नाम R.k राहुल राजा है जो यूट्यूब चैनल पर देख सकते है़।
Subscribe to my channel



