फिरोजाबाद शिकोहाबाद में युवक की ईंट से कूचकर की गई हत्या, आरोपी हुए फरार
शिकोहाबाद में युवक की ईंट से कूचकर की गई हत्या, आरोपी हुए फरार

शिकोहाबाद में युवक की ईंट से कूचकर की गई हत्या, आरोपी हुए फरार
फिरोजाबाद। बच्चों के बीच हुए विवाद ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि दोनों पक्षों के लोग आमने—सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी और उनके परिजन घटना स्थल से फरार हो गए। गुस्साए परिजनों ने युवक का शव आरोपियों के दरवाजे पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो पुलिस से झड़प हो गई। एसपी ग्रामीण फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। तब कहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।
बच्चों के बीच हुआ था विवाद
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा रेहट निवासी आशीष यादव के भांजे का मोहल्ले के ही गीतम सिंह के बच्चों से विवाद हुआ था। जिसे क्षेत्रीय लोगों ने शांत करा दिया था। शनिवार शाम को गीतम पक्ष से आशीष यादव का बच्चों से हुए विवाद के बाद फिर कहासुनी हो गई। मोहल्लों के लोगों ने इस विवाद को शांत करा दिया। इस बीच आरोपी पक्ष ने फायरिंग कर दी। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। रात करीब साढ़े आठ बजे आशीष यादव मोहल्ले के ही कालीचरन की दुकान से कुछ सामान लेकर घर जा रहा था। गीतम पक्ष के लोगों ने आशीष यादव पर लाठी डंडे और लोहे की सरिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आशीष की हत्या की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए।
आरोपियों के घर के सामने शव रखकर किया हंगामा
आरोपी और उनके परिजन वहां से भाग गए। घटनास्थल से शव को उठाकर परिजन आरोपियों के दरवाजे पर ले गए। शव को आरोपियों के दरवाजे पर रखने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग की। इसी दौरान पुलिस भी पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस शव
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


