जमीन को लेकर एक वृद्ध दीनदयाल की हत्या के मुकदमे में थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए मृतक के पुत्र व अन्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जमीन को लेकर एक वृद्ध दीनदयाल की हत्या के मुकदमे में थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए मृतक के पुत्र व अन्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार

*जमीन को लेकर एक वृद्ध दीनदयाल की हत्या के मुकदमे में थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए मृतक के पुत्र व अन्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
पूरा मामला थाना बसई मोहम्मदपुर से जुडा हुआ है
आज दिनांक 11 7 2023 को जमीन को लेकर एक वृद्ध दीनदयाल की हत्या के मुकदमे में थाना बसई मोहम्मदपुर द्वारा सफल अनावरण करते हुए मृतक के पुत्र दीपक और प्रदीप एवं छविराम पुत्र तेजपाल को किया गिरफ्तार मृतक दीनदयाल का पुत्र दीपक उर्फ दीपू जमीन को अपने नाम कराना चाहता था जबकि जमीन मृतक दीनदयाल अपने पोते को देना चाहता था इसी कारण के चलते हुए दीनदयाल की गला घोट कर हत्या कर दी गई थी इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की थी उसी के आधार पर मुखबिर की खास सूचना पर ग्राम शंकरपुर के पास शमशान के पास बनी धर्मशाला के नजदीक से अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू पुत्र दीनदयाल छविराम पुत्र तेजपाल को मैं आला कत्ल के समय 11:45 पर किया गया गिरफ्तार इस मामले में कान्हा पुत्र रामवीर राधेश्याम पुत्र मोतीराम निवासी गढ़ ग्राम महुआ थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस गिरफ्त से फरार इन दोनों अभियुक्तों से कत्ल में प्रयोग किए गए सफेद तार 2 मीटर भी किया गया है बरामद वहीं पर उपस्थित एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह के द्वारा पूरे मामले का किया गया अनावरण जानकारी देते हुए बताया गया यह पूरा विवाद जमीन को लेकर था मृतक दीनदयाल की हत्या जमीन को लेकर की गई थी दीनदयाल अपनी जमीन अपने पोते के नाम करना चाहता था इस बात से मृतक का पुत्र दीपक उर्फ दीपू आवेश में आ गया और अपने साथी के साथ अपने पिता की गला घोट कर कर दी हत्या इन दोनों अपराधियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा जा रहा है जेल फरार अभियुक्तों की पुलिस को रहेगी तलाश
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



