Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
100 मीटर के दायरे में स्टेशन रोड पर मेरी दुकान में से नामित चोरों द्वारा 58 बोरी चीनी की चोरी की गई
100 मीटर के दायरे में स्टेशन रोड पर मेरी दुकान में से नामित चोरों द्वारा 58 बोरी चीनी की चोरी की गई

टूंडला फिरोजाबाद
श्रीमान जी टूंडला चौराहा चौकी चौकी से 100 मीटर के दायरे में स्टेशन रोड पर मेरी दुकान में से नामित चोरों द्वारा 58 बोरी चीनी की चोरी की गई है जिसकी f.i.r. संख्या 504 दर्ज हुई है सीसीटीवी चोर स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं फिर भी थाना टूंडला पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण मेरी चीनी को बरामद करने के लिए कोई भी कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है यह जानकारी व्यापारी एडवोकेट अनिल जैन ने दी की चौराहे पर रात पुलिस चौकी के पास ऐसी चोरी बारदात को रात में अंजाम देना पुलिस की कार्यशीलता पर प्रश्नचिन्ह लगाती है टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप सिंह जी से समस्त व्यापारियों का निवेदन है चोरों को जल्द कारवाई करके चीनी को बरामद करने की कारवाई की जाए जिससे व्यापारियों मे भय का माहोल न बने
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



