देर रात 6 बदमाशों ने बाईक सवार को मारी गोली। 19 हजार कैश और मोबाईल लूटा।
देर रात 6 बदमाशों ने बाईक सवार को मारी गोली। 19 हजार कैश और मोबाईल लूटा।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* देर रात 6 बदमाशों ने बाईक सवार को मारी गोली। 19 हजार कैश और मोबाईल लूटा।
*एंकर :-* सहरसा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां हथियार से लैस बाइक सवार बेखौफ छः अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर 19 हजार रुपये और मोबाईल लूट लिए। घटना सदर थाना क्षेत्र के कहरा और बेल्हा टोला के बीच की है। जहां छः की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सिरादेयपट्टी निवासी रविंद्र यादव को गोली मार दी। उनके पास से 19 हजार रुपए व मोबाईल लूट लिया। आनन-फानन में परिजन रविन्द्र यादव को अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसके बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। हालांकि परिजन के द्वारा जख्मी मरीज को डीएमसीएच दरभंगा ना ले जाकर सहरसा में ही प्राइवेट क्लिनिक स्वराज अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया जहां उस मरीज का इलाज चल रहा है। रविन्द्र यादव की जांघ में गोली मारी गयी है। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।
Subscribe to my channel



