सहरसा पुलिस ने बड़ी करवाई। हथियार और कारतूस के साथ 4 आरोपी को सहरसा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सहरसा पुलिस ने बड़ी करवाई। हथियार और कारतूस के साथ 4 आरोपी को सहरसा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा पुलिस ने बड़ी करवाई। हथियार और कारतूस के साथ 4 आरोपी को सहरसा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए लूट के 6 बाइक,37000 नगद और एक देशी पिस्तौल,एक देशी कट्टा,2 जिंदा कारतूस के साथ 4 अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार सभी अपराधी लूट और बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।ये सभी अपराधी पुलिस के लिए चुनोती बनी हुई थी।
सहरसा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना शहर में लगातार घट रही थी,जिसको लेकर सदर थाना सहरसा के द्वारा एक टीम बनाई गई थी,उसके लगातार प्रयास से दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए ,जिसके पास से 5 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई ,साथ ही साथ बीते 2 जुलाई को शहर के अरुणित गैस एजेंसी के वेंडर अशोक साह से शहर में 60 हजार रुपया छीन लिया गया था,उस मामले में भी दो अपराधकर्मी गिरफ्तार हुए है,उनके पास से एक देशी पिस्टल,दो जिंदा कारतूस,एक देशी कट्टा,37000 रुपए नगद राशि और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो अपराधी कपड़ा पहने हुए थे ,उसको भी बरामद किया गया है,इनलोगों का अपराधिक इतिहास भी है,हाल ही में ये लोग बेल पर छूटे थे,इसके अतिरिक्त इनसे पूछताछ के बाद इनके गिरोह के अन्य सदस्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है,अगर जरूरत पड़ी तो इनलोगों को रिमांड पर लिया जाएगा।
Subscribe to my channel



