Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
दीपक भी कातिलाना हमले का शिकार हो गया
दीपक भी कातिलाना हमले का शिकार हो गया

*फिरोजाबाद विंग ब्रेकिंग*
*फिरोजाबाद का रहने वाला दीपक दोस्त के कहने पर उसके घर रुक गया था।*
*रुकने पर मां ने डांटा तो बोला सुबह आ जाऊंगा। सुबह जगने से पहले उसकी हत्या कर दी।*
*उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में नरसहांर में भुल्लन के दोस्त दीपक की भी हत्या कर दी गई।*
*दीपक फिरोजाबाद का रहने वाला था। दोस्त के बुलाने पर उसके यहां शादी समारोह में भाग लेने पहुंचा था।*
*दीपक का शव शनिवार शाम फिरोजाबाद लाया गया तो घर में चीख पुकार मच गई।*
*आईटीआई प्रशिक्षण काल में तीन साल पहले दोस्त बने मैनपुरी निवासी भुल्लन के घर गया*
*दीपक भी कातिलाना हमले का शिकार हो गया।*
*शनिवार की शाम को दीपक का शव घर पहुंचते ही परिजन बिलख पड़े। गमगीन माहौल में देर शाम को दीपक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


