फिरोजाबाद : रंजिश के चलते युवक को गोली मार कर किया घायल

फिरोजाबाद
शिकोहाबाद- थाना क्षेत्र के गांव माडई में सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक पर गांव के ही लोगों ने गोली मार दी।
जिससे वह घायल हो गया।जिसे परिजन जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आए।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद रैफर कर दिया।
विक्की (30) पुत्र रामनरेश निवासी मांडई सुबह छह बजे के करीब खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहा था ।
जैसे ही वह घर के समीप पहुंचा ही था कि किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते गांव के कुछ लोगों ने गोली मार दी।
जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। गोली युवक के पेट में जा लगी।
वहीं आरोपी फरार हो गए। कुछ ही देर में आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
आनन फानन में परिजन घायल को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आए।
जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
सूचना पुलिस को कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।
वाइट परिजन
बृजेश कुमार भारद्वाज
रिपोर्ट अरविंद कुमार श्रीवास्तव आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



