बिना स्याही के लिखावट देखकर विद्यार्थी हुए रोमांचित
बिना स्याही के लिखावट देखकर विद्यार्थी हुए रोमांचित

जिला फिरोजाबाद
बिना स्याही के लिखावट देखकर विद्यार्थी हुए रोमांचित
सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब
फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर निःशुल्क विज्ञान कैम्प के अष्टम दिवस पर बिना स्याही के कागज पर लिखावट देखकर विद्यार्थी रोमांचित हो गए।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस विज्ञान कैम्प को तीन दिवस के लिए आगे बढ़ा दिया है। कैम्प के अष्टम दिवस पर विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए उन्हें विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को सिखाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी में विज्ञान को करके सीखने की प्रवत्ति में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि अष्टम दिवस पर विद्यार्थियों को बिना स्याही के कागज पर लिखावट दिखाने का प्रयोग करके बताया कि इस प्रयोग में एक कागज पर सर्वप्रथम फेरिक क्लोराइड घोल से किसी शब्द को लिखकर उसे सूखा लेते हैं। उसके बाद उस पर पौटैशियम फेरो सायनाइड के घोल को लगाकर दिखाने पर वह शब्द नीले रंग में प्रदर्शित हो जाता है। इस प्रकार के प्रयोग को देखकर विद्यार्थी रोमांचित हो गए।
इस अवसर पर कु निवेदिका, संस्कृति जैन, तनवी जादौन, भूमि गुप्ता, उर्वशी, अवन्तिका शर्मा, संयुक्ता, स्नेहा बघेल, दीक्षा, शिवानी यादव, विकल्प शर्मा, प्रियांशु, रोहन, महेन्द्र सिंह, ब्रजमोहन, कृष्णा, रोहित राजपूत, आशीष कुमार, अनुराग, लोकेश, शिवम कुमार, मोहन, आयुष, रितिक बघेल आदि उपस्थित रहे।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


