सनकी पिता ने अपने ही पुत्री पर धारदार हथियार से हत्या किया
सनकी पिता ने अपने ही पुत्री पर धारदार हथियार से हत्या किया
*सनकी पिता ने अपने ही पुत्री पर धारदार हथियार से हत्या किया*
सुभाष जी पत्रकार सहरसा बिहार
सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हरा पंचायत के भरना महादलित टोला वार्ड नं 10 ये सोमवार की देर रात 11 बजे एक सनकी पिता ने अपने ही पुत्री 12 वर्षीय गोलो कुमारी की धारदार हथियार से सर पर प्रहार कर मोके पर ही मौत का घाट उतार दिया
वही दूसरी पुत्री 6 वर्षीय चुनी कुमारी पर भी सर पर कुदाल से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया ,जिनका ईलाज सहरसा सदर अस्पताल मे जारी है.वह भी जिन्दगी और मौत से जुझ रही है
ईस दौरान सनकी मनोज सादा ने अपने पत्नी पर भी सोई अबस्था मे कुदाल से प्रहार करना चाह रहा था तब तक किसी तरह पत्नी
ने अपने और दो पुत्र को जान बचाकर परोस मे जान बचाकर छुप ग ए ,वही ग्रामीण के सहयोग से पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र को सूचना दिया गया घटना स्थल पर पहुंचे ,त्वरित कार्रवाई करते हुए रात मे ही मनोज गिरफतार कर लिया वही ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया की मामले की जांच कर उचित कार्यवाई निश्चीत रुप से की जाएगी और मंगलवार को सुबह मे पुलिस अवर निरीक्षक बरुण कुमार शर्मा, व पुलिस अवर निरीक्षक बबलू यादव, ने कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए। सदर सहरसा पोस्ट मार्टम के लिये
भेज दिया। ईस घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है।
ऐसे सनकी पिता पर सख्त कार्यवाई होनी चाहिए।
ईस मौके पर मुखिया धीरेन्द्र महतो ,सरपंच दीपक शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सेलेन्द्र सादा ,राकेश कुमार ,गोपाल सादा ,गोविन्द सादा ,पहन यादव ,राज कुमार यादव ,रामचंद्र साह ,नागो सादा सुनिल पटेल ,विजय यादव ,किस्टू सादा सहित अन्य मौजूद रहे