डीजे गाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
डीजे गाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
*डीजे गाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत*
सुभाष सहरसा बिहार
सहरसा जिले के नवहट्टा से है, जहां नौहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर कोशी तटबंध के स्पर्श संख्या 81:60 के समीप डीजे लेकर तेज रफ्तार नवहट्टा से बलुआहा की ओर जा रही चार चक्का बोलेरो पिकअप वाहन ने मोहनपुर के सामने 30 वर्षीय सुभाष शर्मा को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक भाग रहे थे, भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर डीजे लदा गाड़ी पलट गया जिसमें डीजे ऑपरेटर जख्मी हो गया। चालक मौके से फरार हो गया । मृतक मोहनपुर वार्ड नं-09 का रहने वाला था । वही मृतक के परिजनों को मौत की खबर मिलते ही रो-रो कर बुरा हाल, वही स्थानीय मुखिया बौआ झा ने घटनास्थल पर पहुंचा।
वही नवहट्टा थाने की पुलिस को घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया करते हुए सहरसा पोस्टमार्टम के लिए।
भेज दिया गया।