फिरोजाबाद टूंडला में कल शाम को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की विशाल शोभायात्रा नगला राधेलाल से निकाली गई

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला में कल शाम को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की विशाल शोभायात्रा नगला राधेलाल से निकाली गई जिसमें लगभग दो दर्जन झांकियां प्रस्तुत की गई एक डोले पर संविधान के रचयिता बाबा भीम राव अंबेडकर जी विराजमान थे कई झांकियां अपनी रोशनी से जगमग आ रही थी के हल्ला गाड़ी भी मधुर मधुर धुनों के साथ चल रहे थे बैंड बाजों की धुनों पर लोग नृत्य भी कर रहे थे बड़े गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली गई जगह-जगह पुष्प वर्षा और स्वागत किया गया आयोजक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया है कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण किया था हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए इस मौके पर सूर्यकांत सुभाष बौद्ध बृजेश कुमार प्रकाश चंद्र मौर्य लाखन सिंह वर्मा अल्केश सविता राम तीरथ चक रुपेश शुक्ला संजय परमार जय जीव पाराशर दुजेंद्र विक्रम सिंह परमार बॉबी जाटव सुरक्षा की दृष्टि से टूंडला एसडीएम सीओ टूंडला टूंडला थाना प्रभारी चारों थाने का फोर्स भी मौजूद रहा
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



