नगर के हठीले हनुमान मन्दिर पर कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ
नगर के हठीले हनुमान मन्दिर पर कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ

टूंडला फिरोजाबाद

नगर के हठीले हनुमान मन्दिर पर कलश यात्रा के साथ
श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कथा व्यास श्री शक्ति पुत्र महाराज ब्रजवाशी जी ने कहा की जिस पंडाल Arya भागवत होती है वो स्थान वृंदावन कहलाता है अत: यह स्थान सात दिन तक वृंदावन रहेगा। व्यास जी ने कहा की कलश में तृवेणी रहती है उन्होंने बताया की जिस स्थान पर भागवत होती है वह स्थान एक हजार वर्ष तक के लिए पूज्यनीय हो जाता है। कथा में परीक्षित के रूप में शैलेंद्र श्रीवास्तव, यज्ञपति के रूप मे इंद्रजीत सिंह रहे भागवत कथा का आयोजन मन्दिर के महंत बाबा मस्तमुनि महाराज द्वारा किया गया है जिसमें सन्त श्री परुसोत्तम दास जी महाराज, ललित श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, दीपेश श्रीवास्तव, माधव, दर्श, राघव, ओम, अंशी, आरती, ऋतु, मधु, कल्पना, धीरज सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता सहित सेकडों की संख्या में भगतगण उपस्थिति थे।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



