आगरा 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए सपा का अभियान हुआ शुरू भरवाये फार्म

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
आगरा। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी का 300 यूनिट फ्री बिजली अभियान बुधवार को शुरू हो गया। चुनाव से पहले सपा का यह नया अभियान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुनावी घोषणा 300 यूनिट मुफ्त बिजली से जुड़ा हुआ है। बुधवार से समाजवादी पार्टी मुफ्त बिजली के लिए नाम जुड़वाने के लिए अभियान किया है। आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य में अपनी सरकार बनने और प्रदेश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इसी के तहत बुधवार को सपा छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप यादव के नेतृत्व में अभियान का प्रथम चरण आगरा में ताजगंज क्षेत्र से शुरू हुआ। अमित ने बताया कि 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क साधा और उन्हें इस अभियान के विषय में बताया। जिनमे दुकानदार, रहगीर तथा कुछ घरो के लोगों ने ऑनलाइन फार्म भरा। बुधवार के अभियान में लगभग 200 लोगों ने फार्म भरे। वहीं दूसरी ओर सपा छात्रसभा के मीडिया प्रभारी हिमांशू पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जायेगी। उन्होंने कहा कि फार्म में अपनी सही जानकारी ही भरें। डोर टू डोर यह अभियान चलाया जायेगा। अभियान के दौरान महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप यादव, अरुन यादव, शिवम यादव, शुभम वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।