चित्रकूट रंजना बरातीलाल पांडेय ने किया क्षेत्र में नुक्कड़ सभा

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज

आज मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के मऊ ब्लाक अंतर्गत कोपा अहिरी देवधा रामपुर आदि गांव का दौड़ा प्रदेश महासचिव बुंदेलखंड महिला कांग्रेस रंजना बराती लाल पांडे ने किया जगह-जगह नुक्कड़ मीटिंग कर जनता के बीच प्रियंका गांधी जी का प्रतिज्ञा पत्र पढ़कर सुनाया और वितरित किया प्रियंका गांधी जी ने एक नारा दिया है मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं पूरे प्रदेश में नारा गुंजायमान हो चुका है झांसी में मैराथन दौड़ मैं काफी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया प्रदेश में बैठी योगी सरकार इस नारे से डर गई है मैराथन दौड़ रोकने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन लोकतंत्र में सभी को बराबर का अधिकार प्राप्त है यह रुकने वाला नहीं है किसान व्यापारी मजदूर आम जनता महंगाई से त्रस्त है भाजपा झूठे प्रचार में मस्त है प्रियंका गांधी जी ने जो प्रतिज्ञाएं ली है वह कांग्रेस सरकार बनने पर लागू की जाएंगी कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है झूठी बात नहीं करती प्रदेश की जनता ने भी मन बना लिया है 2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार बनाएंगे इस मौके पर मनीषा वर्मा शिखा वर्मा बेला बर्मा रामरति हीरामणि धर्मेंद्र वर्मा शिवम मिश्रा आदित्य मिश्रा विकास द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



