आगरा हरीपर्वत पुलिस ने पकड़ी लाखों रुपए के नकली नोटों की खेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

आगरा। आगरा में खपाने के लिए आ रही नकली नोटों की खेप को थाना हरीपर्वत पुलिस ने बरामद कर लिया है। हरीपर्वत क्षेत्र से स्वाट टीम और क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।ये नकली नोट बनाकर कलर प्रिंट निकालकर बाजार में चलाते थे। पुलिस ने 1.95 लाख रुपये के नकली नोट और कलर प्रिंटर समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है। पकड़े गए लोगों में से दो फ़िरोज़ाबाद के हैं।
क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग, सर्विलांस टीम और हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम शुक्रवार रात को टीपी नगर चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी तभी एक होंडा सिटी कार वहां पहुंची। चेकिंग में कार में कलर प्रिंटर व अन्य सामान मिला। कार से पुलिस ने फ़िरोज़ाबाद के रामनगर थाना क्षेत्र के सैलई निवासी कमल प्रताप, नील कमल और ताजगंज के नगला ताराचंद निवासी मनीष को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से दो-दो हजार रुपये के एक ही सीरीज के नकली नोट बरामद हुए। कुल नकली करेंसी 1.95 लाख निकली। कलर प्रिंटर, मोहर व अन्य सामान भी आरोपितों से पुलिस ने बरामद कर लिया।पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे बरामद नोट एक ही सीरीज के हैं।कलर प्रिंटर से प्रिंट निकालकर तैयार किए गए हैं।जिन्हें इन युवकों द्वारा बाजार में चला दिया जाता है।
आरोपितों के खिलाफ हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपित अब तक कितने नकली नोट बाजार में चला चुके हैं, इसकी जानकारी की जा रही है।साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी खंगाली जा रही है।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बबलू सिंह कठेरिया 95 टूंडला विधानसभा से विचार करते वक्त पुलिसकर्मियों ने रोका

Subscribe to my channel


