Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
अचानक लगी आग ने 7 घरों को जलाकर किया राख
अचानक लगी आग ने 7 घरों को जलाकर किया राख

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
अचानक लगी आग ने 7 घरों को जलाकर किया राख
चित्रकूट जनपद के थाना पहाड़ी अंतर्गत अज्ञात कारणों के चलते गांव में लगी आग। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू।आग लगने से 7 घर जलकर हुई खाक। घरो में रखी खाद्य सामग्री व कई बकरियां जलकर राख हो गई वही पीड़ितों ने बताया कि घर से कुछ भी नहीं निकाल पाए हैं सब कुछ जलकर राख हो गया पैसा रुपए जेवरात खाने की सामग्री कपड़े सहित कई लाखों की सामग्रियां 7 घरों से जलकर राख हो गई । पहाड़ी थाना क्षेत्र के बकटा बुजुर्ग गांव का मामला। पीड़ितों ने जनपद के जिम्मेदारों से चैनल के माध्यम से मांग किया है हम लोगों के घरों का निरीक्षण करते हुए सरकारी लाभ प्राप्त कराएं ताकि हम लोगों के खाने पीने की व्यवस्था हो सके इस मौके पर बहुत से ग्रामीण इकट्ठा रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



