पांच दिवसीय श्री हरि कथा का हो रहा है आयोजन
पांच दिवसीय श्री हरि कथा का हो रहा है आयोजन

पांच दिवसीय श्री हरि कथा का हो रहा है आयोजन….
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा पाँच दिवसीय श्री हरि कथा 17 अप्रैल से सहरसा के जिला स्कूल मैदान में शुरू होने जा रहा है।आयोजकों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाँच दिवसीय श्री हरि कथा तिथिवार आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।इस मौके पर स्वामी कुन्दनादन, संजय, तरुण एवं अन्य लोग मौजूद थे।मीडिया को सम्बोधित करते हुए स्वामी कुन्दनादन ने कहा की इस पाँच दिवसीय श्री हरि कथा में बिहार झारखंड के संयोजक स्वामी भागवेन्द्रानन्द की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।साथ में कथा व्यास साध्वी बहने भी रहेगी।मधु संगीत में प्रस्तुति होगी।यह कथा ज्ञान विज्ञान एवं अधात्म्य से पूर्ण होगा।मीडिया से रूबरू होते स्वामी ने बताया की श्री हरि कथा के दूसरे दिन नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें शहर के नामचीन और प्रसिद्ध डॉक्टर शिरकत करेंगे।इस चिकित्सा शिवर को सफल बनाने में बतौर डॉक्टर अजय कुमार सिंह, डॉ० नवीन कुमार, डॉ० शैलेन्द्र कुमार, डॉ० कोमल गुप्ता सहित दर्जनों डॉक्टर इस चिकित्सा शिवर को सफल बनाने के साझेदार बनेंगे।स्वामी कुन्दनादन ने कहा की श्री हरि कथा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर इस यादगार आयोजन का गवाह बने।
Subscribe to my channel

