सहरसा में फंदे पर लटकी मिली 16 साल की छात्रा
सहरसा में फंदे पर लटकी मिली 16 साल की छात्रा

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*सहरसा :-* सहरसा में फंदे पर लटकी मिली 16 साल की छात्रा। मां को चाय देने के बाद कमरे में गई, पुकारने के बाद भी नहीं आई, ऊपर रूम में पंखे से टंगी मिली लाश।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा से जिले से है जहां आज रविवार 23 अप्रैल को तकरीबन ढाई बजे कहरा प्रखंड के कहरा गांव वार्ड नं 12 में एक नाबालिग छात्रा ऊपर के कमरे में पंखा में दुपट्टा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गयी।और लोगों की भीड़ धीरे धीरे जमा होने लगी।वहीं इस घटना को लेकर परिजनों के द्वारा सदर थाना को सूचना दिया गया।सूचना मिलते ही फ़ौरन सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी।
जानकारी के अनुसार मृतक नाबालिग छात्रा का नाम अंशु कुमारी है जो मृत्युंजय कुमार की पुत्री थी और नवीं क्लास की छात्रा थी जो जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत कहरा गांव वार्ड नं 12 की रहने वाली बतायी जा रही है।
वहीं इस घटना को लेकर मृतक छात्रा के मामा राजीव कुमार ने बताया कि कहरा में मेरी बहन की शादी हुई और उसकी एक बच्ची थी जिसका नाम अंशु था।आज तकरीबन ढाई बजे माँ को चाय बनाकर दी और हमलोग भी बैठकर चाय पी रहे थे।उसके बाद चाय देकर वो ऊपर के कमरे में चली गयी।उसके बाद जब चाय जब पीना खत्म हुआ तो उनकी माँ के द्वारा दो तीन बार अंशु अंशु करके पुकारने लगी।जब आवाज नहीं दी तब उनकी माँ उठकर देखने गयी जो कहाँ गयी आवाज दे रहे हैं नहीं आ रही है। तब नीचे कमरे में देखने गयी तो वहां भी नहीं मिली।उसके बाद जब ऊपर के कमरे में गयी तब देखी जो दुपट्टा से पंखा में लटकी हुई है।तब मदर सोची जो अभी तुरत लटकी है चाय देकर आयी है तो तुरंत कैंची से दुपट्टा को काटकर नीचे उतारी।उसके बाद फ़ौरन पुलिस को सूचना दिया गया।सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर आयी और इन्वेस्टीगेशन करके चली गयी है।
वहीं इस घटना को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।छात्रा खुद अपने से आत्महत्या कर ली है।उन्होंने ये भी बताया कि छात्रा क्यों आत्महत्या की है इसका कारण अभी तक स्पस्ट नहीं हो पाया है।हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है।
Subscribe to my channel



