गारमेंट की दुकान में अज्ञात चोरों ने की चोरी
गारमेंट की दुकान में अज्ञात चोरों ने की चोरी

हापुड़ उत्तर प्रदेश न्यूज़
*गारमेंट की दुकान में अज्ञात चोरों ने की चोरी*
हापुड़ जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव दौयमी में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के युवा कमांड के जिला उपाध्यक्ष अनिल त्यागी की दुकानों में घनौरा निवासी शुभम पुत्र घनश्याम की के० एस० फैशन की गारमेंट की दुकान में बीती रात अज्ञअज्ञात चोरो ने दीवार में कूमल कर लगभग एक लाख रुपये का सामान व गल्ले में रखे लगभग आठ दस हजार रुपये नकद चोरी कर ले गये आज प्रात: दस बजे दुकान स्वामी धनौरा निवासी रोजाना की तरह दुकान का ताला खोलकर शटर ऊपर किया तो होश उड़ गए देखा तो दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ था और गल्ले की धनराशि व काफी सामान चोर चोरी कर ले गये जिसकी सूचना 112 पर काल करके दी गई पुलिस मौके पर पहुंची उधर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी जिला सचिव मुकेश प्रजापति व मार्किट के मालिक व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के युवा कमांड के जिला उपाध्यक्ष अनिल त्यागी ने मौके पर पँहुच कर चौकी प्रभारी विनोद कुमार को फोन करके सूचना दी और दुकान स्वामी शुभम ने थाना हापुड़ देहात को लिखित तहरीर देने की बात कही इस मौके पर समाजसेवी मोनिस खान दुकानदार और आम जनमानस उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



