आरण चौक पर 18 दुकानों में लगी भीषण आग। तकरीबन लाखों से ऊपर की संपत्ति जलकर खाक।
आरण चौक पर 18 दुकानों में लगी भीषण आग। तकरीबन लाखों से ऊपर की संपत्ति जलकर खाक।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)
*स्टोरी :-* आरण चौक पर 18 दुकानों में लगी भीषण आग। तकरीबन लाखों से ऊपर की संपत्ति जलकर खाक।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां देर रात बुधवार 29 मार्च को जिले के आरण चौक पर अंडा की दुकान में आग लगने से तकरीबन 18 दुकान जलकर खाक हो गया।तकरीबन लाखों से ऊपर की संपत्ति जलकर खाक हो गयी।आग बुझाने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया लेकिन जबतक दमकल की गाड़ी पहुचती तबतक ग्रामीणों के द्वारा आग पर बड़ी मुश्किल से काबू कर लिया गया।हालांकि अंडा वाला दुकानदार आग से झुलस गया।जिसको ग्रामीणों के द्वार सदर अस्पताल ले गया।जहां डॉ ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।
वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीण निजाम की माने तो हमलोग सोए हुए थे ,एका एक हल्ला हुआ तब पता चला कि आग लगी है।उसके बाद घर से बाहर आये तो बालू फेंकर आग को बुझाए।उसके बाद हल्ला किये तबतक आग की लपेट इतनी ज्यादा थी कि कभी इधर कभी उधर आग की लपेट दौर रही थी।उन्होंने ये भी कहा कि कितना का छती हुआ है ये अभी हम नहीं बता सकते हैं।
वहीं दूसरे ग्रामीण महिला परेसा खातून की माने तो कौन लगा दिया आग ये हम नहीं बता सकते हैं ।हमलोग सोए हुए थे ताला लगाकर।जब हल्ला हुआ तो बाहर निकले ताला खोलकर।तबतक मेरे दुकान में आग लग चुकी थी।मेरे दुकान में 4 बाइक कस्टमर का एक बाइक अपना,एक इंजन,वाशिंग मशीन ,और रैक पर जो समान था सब जल कर खाक हो गया।
वहीं सत्तर कटैया अंचलाधिकारी जय प्रकाश की माने तो सही बात है दुकान में आग लगी है।कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है जांच में।उन्होंने ये भी बताया लगभग लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
*BYTE :-* सत्तर कटैया अंचलाधिकारी जय प्रकाश।
*BYTE :-* ग्रामीण महिला परेसा खातून।
*BYTE :-* ग्रामीण निजाम।
Subscribe to my channel



