Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
ग्राम निवादा देवराय में मा दुर्गा भगवती के प्रांगण में भक्त झूम उठे
ग्राम निवादा देवराय में मा दुर्गा भगवती के प्रांगण में भक्त झूम उठे

*कानपुर* *ब्रेकिंग न्यूज*
*(कानपुर)*: ग्राम निवादा देवराय में मा दुर्गा भगवती के प्रांगण में भक्त झूम उठे
नवरात्रि की पर्व को लेकर कानपुर के ग्राम नेवादा देवराय में मां दुर्गा भगवती के प्रांगण में एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया
इस जागरण में मंच का संचालन कर रही इलाहाबाद से जूही सिंह व दूर दूर से आए हुए कलाकारों ने
मां भगवती के प्रांगण में भक्ति गीतों से सबका मन मोह लिया सभी भक्त मा के गाने सुनकर भाव विभोर होकर नाचने लगे खूब थिरके मां के दरबार में
इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई इनमें से उपस्थित कुछ लोगों के नाम इस प्रकार हैं *(राजू तिवारी जिनके द्वारा यह कार्यक्रम करवाया गया )* राम जी सहयोगी किशु ,सुनील, अनुज ,कल्लू तिवारी ,ज्ञान बाथम , आदि कई लोगों ने सहयोग किया
*देखिए एक रिपोर्ट*
Subscribe to my channel

