गांव के दामाद ने किया 6 वर्षीय बच्ची का बलात्कार फिर हत्या ! मकई के खेत से हुआ बच्ची शव बरामद!
गांव के दामाद ने किया 6 वर्षीय बच्ची का बलात्कार फिर हत्या ! मकई के खेत से हुआ बच्ची शव बरामद!

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* गांव के दामाद ने किया 6 वर्षीय बच्ची का बलात्कार फिर हत्या ! मकई के खेत से हुआ बच्ची शव बरामद!
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही जहां आज सलखुआ थानां की पुलिस ने एक 6 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है।बच्ची बीते 16 मार्च से घर से गायब थी।आज शनिवार 18 तारीख को शव पुलिस ने बरामद किया है।घटना सहरसा जिले के सलखुआ थानां अंतर्गत चिराइयाँ ओपी क्षेत्र के सहुरिया कचहरी टोला वार्ड नं 11 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस आज शनिवार को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी तफ्तीश में।
मालूम हो कि बच्ची का काल्पनिक नाम खुशी सदा है जिसकी उम्र 6 साल है।जो सलखुआ थानां अंतर्गत चिराइयाँ ओपी क्षेत्र के सहुरिया कचहरी टोला वार्ड नं 11 की रहने वाली बतायी जा रही है।बच्ची बीते बुधवार 16 मार्च से घर से गायब थी।बच्ची के गायब होने को लेकर परिजनों के द्वारा सलखुआ थानां अंतर्गत चिराइयाँ ओपी को सूचना दिया गया था।लेकिन पुलिस उक्त बच्ची को जिन्दा में तो नहीं सकुशल बरामद कर सकी।बल्कि आज शनिवार को पुलिस के द्वारा मृत बच्ची का शव बरामद करने में सफलता हांथ लगी है।
वहीं मृत बच्ची के पिता श्याम दास की माने तो मेरी बच्ची घर में थी और पड़ोसी के यहां दामाद आया था जिसका नाम नरेश सादा है।जिसका घर गुरदी कूट मोरकाही थानां खगड़िया पड़ता है। वही 16 मार्च को मेरे घर पर आया जिसको खाना पीना भी खिलाये।खाना खाने के बाद वही दामाद मेरी बच्ची को चॉकलेट खिलाने को लेकर ले गया।और बच्ची को गायब कर उसके साथ बलात्कार कर हत्या कर दिया।और आज बच्ची का शव पुलिस बरामद बरामद कर पोस्टमार्टम करवाने सहरसा अस्पताल लाया है।
वहीं इस मामले को लेकर चिराइयाँ ओपी के प्रभारी रामशंकर कुमार ने बताया कि बच्ची 16 तारीख से गायब थी।और उनके परोस के रहने वाले के यहां दामाद आया था जिसको मृत बच्ची के पिता के द्वारा उक्त दामाद को खाना भी खिलाया था।और वही दामाद उनके बच्ची को चॉकलेट खिलाने को लेकर ले गया और गायब कर दिया।उन्होंने ये भी बताया कि आज शनिवार को खेत के काम रही महिला के द्वारा सूचना दी गयी कि मकई के खेत में एक शव है।उसी सूचना पर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देर शाम भेजा गया।जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है।वैसे परिजनों के द्वारा आवेदन अप्राप्त है।आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel


