फिरोजाबाद नार्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन का 19 वां वार्षिक अधिवेशन आगरा में सम्पन हुआ
नार्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन का 19 वां वार्षिक अधिवेशन आगरा में सम्पन हुआ


दिनांक 07/10/2022 से 09/10/2022 तक NCRMU PRYZ ZONE का 07 वां त्रिवार्षिक 19 वां वार्षिक अधिवेशन रेलवे सभाकक्ष आगरा छावनी मे केंद्रीय अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र एंव आरडी यादव महामंत्री के नेतृत्व मे अधिवेशन का आयोजन प्रारम्भ हुआ |
19 वां वार्षिक अधिवेशन मे सरकार व रेल मंत्रालय द्वारा निजीकरण को बंद करने एंव एन.पी.एस. रद्द कराने व पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर मांग की गयी |
NCRMU टूंडला की तीनों शाखाओ के सभी पदाधिकारियों ने इस अधिवेशन मे भाग लिया व इस आयोजन मे टूंडला शाखा के कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष श्री बलराम एंव शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी ,सरदार सिंह, अमित पाल सिंह,देवेश गौतम, वशी अहमद, अरविंद मीना, जितेंद्र कनोजिया. दीपक शर्मा.विनोद यादव.सतीश कुमार .पवन कुमार.अजय प्रताप सिसोदिया के साथ – साथ भारत सिंह यादव .संदीप कुमार.भी मौजूद रहे |
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



