रेलवे ट्रेक पर मिला शव,स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रेलवे ट्रेक पर मिला शव,स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रिर्पोट – ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अन्तर्गत सहरसा – मधेपुरा रेलवे लाइन खजूरी गांव के पास से मंगलवार की सुबह एक युवक की लाश मिली। शव को देखने हेतु लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों के बीच कई तरह के चर्चा हो रही थी। मौके पर बैजनाथपुर पुलिस सदर बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को शव शौप दिया गया है । शव की पहचान खजुरी गांव महादलित टोला वार्ड नंबर 12 निवासी पन्ना लाल राम के 22 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार के रुप में हुई है। मृतक युवक के पिता ने अपने परोस के एक लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है। वही लोगों ने हमारे बेटा को मौत की नींद सुला दिया है। स्वजनों का रोरोकर बूरा हाल है। बैजनाथपुर पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है। समाचार संकलन के दौरान बैजनाथपुर पुलिस शिविर में आवेदन नहीं दिया गया था। बता दें कि बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत अन्य जगहों पर अपराधियों के द्वारा कई प्रकार की घटना को अंजाम दी जा चुकी है लेकिन बैजनाथपुर पुलिस हाथ धरे बैठे हुए हैं।
Subscribe to my channel

