*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* ट्रेन से कटकर युवक की मौत। परिजन ने लगाया युवक की गला रेतकर हत्या का आरोप। पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी तफ्तीश में।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां बीते देर रात सोमवार 6 फरवरी को 25 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है।घटना जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खुजरी रेलवे गुमटी की बताई जा रही है।वहीं परिजन युवक की गला रेतकर हत्या का आरोप लगा रहा है।पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी तफ्तीश में।
बतातें चलें कि मृतक युवक का नाम नीतीश कुमार है जिसका उम्र 25 वर्ष है पिता का नाम पन्ना लाल राम है जो सहरसा जिले के खुजरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।युवक पंजाब में रहकर मजदूरी करता था और तीन दिन पहले ही पंजाब से घर लौटा था।और कल बीते देर रात यक्त युवक की शव बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजूरी रेलवे गुमटी के पास से पुलिस ने बरामद की है।शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी ।हालांकि परिजन गला रेतकर हत्या की बात कह रही है।
वहीं मृतक नीतीश कुमार के चाचा जनार्दन राम की माने तो कोई दुश्मनी से मेरे भतीजे को घर से उठाकर ले गया।घर में बिछावन पर मोबाइल,पर्स, सब रखा हुआ है।कब ले गया ये हमलोगों को पता नहीं है।सुबह में सूचना मिली कि रेलवे गुमटी के पास युवक कट गया है।गुमटी के पास गए तो युवक का शिर कटा हुआ था लगता है कोई शिर काटकर रेलवे लाइन पर रख दिया है।उन्होंने ये भी कहा कि मेरा किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
वहीं बैजनाथपुर ओपी अध्य्क्ष संजय दास की माने तो आरपीएफ के द्वारा सुबह में आज मंगलवार को सूचना दी गयी कि एक 25 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है।उसी सूचना के आधार पर बैजनाथपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर युवक का शव बरामद किया और सदर अस्पताल सहरसा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उन्होंने ये भी बताया कि मृतक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई है जो खजूरी गांव का रहने वाला है।ट्रैन से कैसे कटकर मौत हुई है ये खुलासा अभी तक नहीं हो पाई है।जांच की जा रही है।