थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम की बड़ी कामयाबी एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने किया खुलासा प्रेम प्रसंग के चलते प्रेम में रोड़ा बना जीशान को आरोपी ने फेंका नहर में
थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम की बड़ी कामयाबी एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने किया खुलासा प्रेम प्रसंग के चलते प्रेम में रोड़ा बना जीशान को आरोपी ने फेंका नहर में

फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम की बड़ी कामयाबी एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने किया खुलासा प्रेम प्रसंग के चलते प्रेम में रोड़ा बना जीशान को आरोपी ने फेंका नहर में
19 फरवरी को आरोपी ने जीशान को फेंका था शिकोहाबाद नहर में
पांच दिन बाद 12 वर्षीय जीशान का शव यूपी के इटावा के थाना बलरई नहर में मिला
फ़िरोज़ाबाद से दिल दहला देने वाली घटना आई जहा प्रेम प्रसंग के चलते 12 वर्षीय जिशान पुत्र मुकीम को चलती हुई नहर में फेंक पांच दिन बाद 12 वर्षीय जिशान बच्चे का शव यूपी के जनपद इटावा के थाना बलरई नहर से मिला है शिकोहाबाद ने पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया तो वही शिकोहाबाद पुलिस जांच कर कार्यवाही में जुट गई है दर्शल पूरा मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद के अंतर्गत मोहल्ला रुकुनपुर पजावा का है जहां 19 फरवरी को आरोपी फरमान ने 12 बर्शीय मृतक जीशान को शिकोहाबाद की नहर में फेंक दिया था वही पांच दिन बाद थाना बलरई नहर से जीशान का शव बरामद हुआ है पुलिस ने आरोपी फरमाना को गिरफ्तार कर लिया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फरमाना का मृतक की मां से प्रेम प्रसंग चल रहा था जहां जीशान के प्रेम में रोड़ा बनने की वजह से जिशान को जिंदा नहर में फेंक दिया जिससे जिशान की मृत्यु हो गई वही शिकोहाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही की बात कही
फ़िरोज़ाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



