शराब कारोबारी समेत पियक्कर चढ़ा उत्पाद पुलिस के हत्थे
शराब कारोबारी समेत पियक्कर चढ़ा उत्पाद पुलिस के हत्थे

*रिपोर्ट :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*ANCHOR :-* बिहार में शराब बंदी के बाबजूद शराब कारोबारी विभिन्न तरीके से पुलिस को चकमा देकर खुलेआम विदेशी शराब से लेकर चुलाई शराब समेत नशायुक्त कफ सिरप थोक में लाकर खुलेआम पियक्करों तक पहुंचाने में कामयाब हो रहें हैं।
उत्पाद विभाग द्वारा मुख्यालय के आदेश पर लगातार हर सप्ताह निश्चित तिथि पर नोडल रेड अभियान चलाया जा रहा है।
कई पियक्कर और शराब कारोबारी उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ भी रहा है लेकिन बड़े से बड़े सफेद पोस शराब कारोबारी तक पहुंचने में उत्पाद पुलिस और बिहार पुलिस के पांव फूल रहें हैं और ना ही वो पुलिस के गिरफ्त में अरहा है।
बताते चले की कल बीती देर रात उत्पाद पुलिस की नोडल रेड अभियान में सदर थाना के विभिन्न क्षेत्र से दस शराब कारोबारी और छह पियक्कर उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ा।जिसमे एक महिला कारोबारी भी शामिल है।
इन कारोबारी के पास से थोक में देशी शराब बरामद हुई है।
हालंकि होली के मद्देनजर उत्पाद पुलिस की नजर बड़े सफेद पोस कारोबारी की तलाश में जरूर है।
आगे अगर विदेशी शराब की बात करें तो जिले के हर छोटे बड़े कसबों में खुलेआम देशी और विदेशी शराब का खेप अराहा है और पीने वाले तक बे रोकटोक परोसा जरहा है।
Subscribe to my channel


