झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कांडी में किसान क्रेडिट कार्ड करा कर पचास हजार कर लिया गया फर्जी निकासी उसका बाद मामला क्या हुआ खबर विस्तार
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कांडी में किसान क्रेडिट कार्ड करा कर पचास हजार कर लिया गया फर्जी निकासी उसका बाद मामला क्या हुआ खबर विस्तार

संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत दिन बुधवार को ग्राम सरकोनी के अमस्था टोला निवासी जवाहर रजवार के नाम से विचौलियों ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कांडी में किसान क्रेडिट कार्ड करा कर 50, हजार निकासी कर ली गई बाद में बैंक का चक्रवृद्धि ब्याज बढ़ कर 1एक लाख 22 हजार तीन सौ चौवन रुपए हो गई इस विषय के बारे में ज्वाहर राज्यवार ने बताया कि मुझे तब पता चला की बैंक कर्मियों द्वारा मेरे घर पर नोटिस भेजा गया उस नोटिस में मेरे नाम पर केसीसी ऋण कराकर फर्जी निकासी किया गया जबकि मुझे अभी तक पता नहीं था कि मेरे नाम पर केसीसी ऋण बैंक द्वारा किया गया है और ना ही मैं कभी एक रुपए बैंक से निकासी किया आखिर किस बिचौलिया ने मेरे नाम पर जालसाजी कर पैसे की निकासी किया जिसको लेकर जवाहर रजवार ने कई जगहों पर जाकर इंसाफ की गुहार लगाई वह एक मजदूर अशिक्षित आदमी है आखिर किसने इसके नाम पर फर्जी निकासी की इस संबंध में वर्तमान ग्रामीण बैंक के मैनेजर कृष्णा राम ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व इनके नाम पर केसीसी ऋण कराया गया था जो चक्रवृद्धि ब्याज जोड़कर इतने रुपए की नोटिस भेजा गया था इसकी जवाबदेही मेरा नहीं है 75 वर्ष का वृद्ध जवाहर रजवारजवाहर किसी तरह से अपना भरण-पोषण करता है वह अपना घर द्वार भी बेच दे तब भी ऋण चुकता नहीं हो सकता उन्होंने अखबार के माध्यम से जिला प्रशासन से इंसाफ का गुहार लगाई है
Subscribe to my channel



