पूर्व कैविनेट मंत्री के समर्थन में उतारा अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के पदाधिकारी
पूर्व कैविनेट मंत्री के समर्थन में उतारा अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के पदाधिकारी

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बाँदा जनपद में आज भारतीय भागीदारी आंदोलन के तत्वाधान में जिलाधिकारी महोदय बांदा के द्वारा भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन भारतीय भागीदारी आंदोलन एवम अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के लोगो ने यूपी में जातिगत जनगणना कराए जाने तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री सामाजिक न्याय के प्रणेता मा स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित्र मानस में वर्ण व्यवस्था अनुसार सभी शुद्र वर्ण की जातियों को नीच और अधम बताकर जातीय आधार पर गलियां लिखी हुई। जिनका प्रमाणित रूप साक्ष्यों के आधार पर संशोधन किए जाने की मांग पर उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने विषयक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय बांदा को दिया गया। जिसमे राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के रामपाल प्रजापति, भारतीय भागीदारी आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्नालाल अकेला , पूर्व जिला पंचायत सदस्य फतेहपुर राकेश कुमार प्रजापति, समाजसेवी गौरीशंकर प्रजापति , जिलाध्यक्ष एड आरके भारती , विनय कुमार फौजी , नि जिला प्रवक्ता सपा नंदकिशोर यादव , इंद्रकुमार वर्मा , पूर्व प्रधान मेवालाल प्रजापति , गुलाब चंद्र वर्मा , शिवदयाल , देवकुमार , अखिलेश कुमार , प्रमोद कुमार , प्रधान महेश सिंह यादव , जियालाल प्रजापति , अमरनाथ , विद्यासागर , कपीलदेव , आदि दर्जनों लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Subscribe to my channel


