Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
दो पक्षो में ख़ूनी सघर्ष,,पिटाई का विडिओ हुआ वायरल
दो पक्षो में ख़ूनी सघर्ष,,पिटाई का विडिओ हुआ वायरल

फ़िरोज़ाबाद शहर के कश्मीरी गेट इलाके में बीच रोड पर हुआ दो पक्षो में ख़ूनी सघर्ष,,पिटाई का विडिओ हुआ वायरल,ख़ूनी सघर्ष में एक युबक हुआ लहूलुहान

वीओ / बीच रोड पर हो रही मारपीट ख़ूनी सघर्ष की तस्बीर है फिरोजाबाद थाना रामगढ क्षेत्र के कश्मीरी गेट इलाके की, जहाँ अकील नामक युबक जाकिर नामक पक्ष किसी बात को लेकर बीच रोड पर लात घुसो से जमकर मारपीट हो गयी, मारपीट को लेकर मोके पर भीड़ भी जमा हो गयी,ख़ूनी सघर्ष में एक महिला समेत दो लोग घायल हुए है,हालकि पुलिस के पहुंचने पहले ही भीड़ ने दोनों पक्षो को समझा बूझाकर मामला शांत करा दिया, मारपीट का वीडियो भीड़ के एक शक्स ने बनाकर वायरल कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को लेकर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है
फ़िरोज़ाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



