फिरोजाबाद : चूड़ी जुड़ाई श्रमिक ने सरकार द्वारा तय रेट कीमतों को लेकर अनूप ग्लास इंडस्ट्रीज पर किया धरना प्रदर्शन किया ।

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
बीओ — मामला फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर इलाके का है जहां पर चूड़ी जुड़ाई श्रमिक का सब्र का बांध टूट गया और वे अपनी मांगों को लेकर फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए हालांकि उनकी मांग थी कि सरकार द्वारा 100 तोड़ो प्रति( चूड़ी ) के ₹3000 तय की गई है लेकिन इन चूड़ी श्रमिक को अभी तक यह रुपए नहीं मिल रहे जिसके कारण कई बार फैक्ट्री मालिकों से बात हुई अधिकारियों से बात हुई लेकिन नतीजा नहीं निकला आज साईं काल को इन चूड़ी जुड़ाई श्रमिक ने फिरोजाबाद नगर के डाकबंगला स्थित अनूप ग्लास इंडस्ट्रीज के गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसकी सूचना जैसे ही अधिकारियों को हुई तो कई लोग समझाने भी आए हालांकि यह लोग धरने से उठने को तैयार नहीं है वही अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं बरहाल यह अभी धरने पर गेट पर बैठे हैं। ऐसा नहीं है कि यह पहला धरना है कई दिनों से इस तरीके की धरने प्रारंभ हुए हैं लेकिन अधिकारियों ने आश्वासन देकर शांत करा दिए।
बाइट — चूड़ी जुड़ाई महिला श्रमिक
रिपोर्ट अरविंद कुमार श्रीवास्तव आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel

