Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

चित्रकूट रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी पर बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ समाजसेवियों ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी पर बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ समाजसेवियों ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

Spread the love

*चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज

रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी पर बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ समाजसेवियों ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन*

*सनातन धर्म पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- अनिल त्रिपाठी देवरवा*

*राजापुर नगर के समाजसेवियों ने कहा प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर को रामचरितमानस का नहीं है ज्ञान रामचरितमानस के ज्ञान के लिए आए राजापुर*

चित्रकूट राजापुर । तुलसी जन्मस्थली राजापुर में नवयुवको के द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के द्वारा दिए गए बयान की कड़ी आलोचना करते हुए उप जिलाधिकारी , राजापुर को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर के सैकड़ों सम्मानित लोग उपस्थित रहे जिन्होंने शिक्षा मंत्री के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। वन्ही मौजूद युवा समाजसेवी सुनील मिश्रा के द्वारा यह कहा गया यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रो. चंद्रशेखर बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा लोकप्रिय ग्रंथ रामचरितमानस को विद्वेष फैलाने वाला व जहर फैलाने वाला बताया गया है वह भी उस विश्वविद्यालय में जिसको ज्ञान का आदि स्वरूप माना जाता है के द्वारा दीक्षांत समारोह में ऐसा बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है अशोभनीय है। मैं मांग करता हूं मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार जी से व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी जी से कि वह उन्हें संगठन से व अपनी सरकार से बाहर करें तथा उन्हें क्षमा मांगने के लिए कहें, और दूसरा क्या वे किसी एक धर्म को इतना सही मानकर उस पर बोल सकते हैं मैं सभी धर्मों की वर्ग में पुस्तकों का आदर करते हुए कहना चाहता हूं कि किसी दूसरे धर्म की किसी मानस पुस्तक पर बोल सकते है व ऐसी बात कह सकते थे और कहने के बाद मंत्री छोड़िए क्या उनके बचे रहने की संभावना बन सकती थी इतना कष्ट होता अगर वे ऐसा बोल देते तो किसी की सहिष्णुता को किसी की सहृदयता को लाचारी समझ लेना यह बड़ी खराब बात है इसका लोग राजनीतिक उपयोग करेंगे फिर कहेंगे धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण हो रहा है, मैं आशा करता हूं कि आगे से इस बात का ध्यान रखेंगे । वही कवि कुमार विश्वास ने कहा है की यदि उन्हे राम कथा के विषय मे ज्ञान नहीं है तो वह मेरे अपने अपने राम का को सत्र चल रहा है उसमे उन्हे आमंत्रण दिया है कि वो आए और उसे सुने नहीं जब मैं बिहार अपने सत्र के दौरान आऊंगा उनकी विधानसभा जन्हा से वो जीत कर आए है तो वो वन्हा आए और अग्रिम पंक्ति में बैठे और कोई शंका हो तो पूछे वह अपने ज्ञान से संतुष्ट करने का प्रयाश करेंगे । ताकि वहां की जनता भीराम की कथा को समझे। वहीं अधिवक्ता श्रीष मिश्रा ने भी कहा कि बिहार शिक्षा मंत्री बिहार का नाम क्यों बदनाम कर रहे है। ऐसे मंत्री को नीतीश कुमार जी को पिंजरे में रखना चाहिए। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस की चौपाई की गलत व्याख्या कर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं जो सही नहीं है रामचरितमानस पर अमर्यादित बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री को अविलंब बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाना नितांत आवश्यक है तुष्टिकरण की राजनीति में डूबे ऐसे नेताओं को हिंदुओं की भावनाओं से खेलने पर दंड देना नितांत आवश्यक है। वही हमारे सहयोगी अधिवक्ता दिलीप कुमार पांडे ने कहा जी क्या बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर क्या वह किसी गैर हिंदू महा विकास के बारे में ऐसा कहने की हिम्मत करेंगे मुझे उस मंत्री के हिंदू होने पर संदेह है। वहीं उपस्थित युवा सहयोगी अमित अग्रहरि के द्वारा कहा गया कि यदि आपको बिहार का शिक्षा मंत्री होना है तो आपको अनपढ़ होना काफी नहीं है आपको जाहिल भी होना पड़ेगा मंत्री के द्वारा रामचरितमानस का जो अपमान किया है वह उनकी मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है कि कैसे उनके मन में सनातन संस्कृति के खिलाफ जहर भरा है। या फिर उन्हें इतनी शिक्षा ही नहीं प्राप्त हुई कि वह रामचरितमानस जैसे महान ग्रंथ में छिपे उद्देश्य लक्ष्य एवं कर्तव्य को पहचान सके यह बिहार सरकार की अकर्मण्यता को दर्शाता है कि ऐसे अयोग्य व्यक्तियों को शिक्षा जैसे महान विषय पर ऐसे मूर्ख व्यक्तियों को शिक्षा मंत्री बनाए हुए हैं। इस मौके पर युवा समाज सुनील मिश्रा,अधिवक्ता दिलीप पांडे अधिवक्ता श्रीश मिश्रा,रामनिश शुक्ला, हंसराज सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्र, विकास अग्रहरी, करन सोनी,सोनू गुप्ता,रितिक जयसवाल,विनोद कुमार पांडेय आदि सभी नगर सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे।

मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com