सहरसा बिहार अलग-अलग जगहों से कई मामले मेंछः को गिरफ्तारी किया गय
अलग-अलग जगहों से कई मामले मेंछः को गिरफ्तारी किया गय

*अलग-अलग जगहों से कई मामले मेंछः को गिरफ्तारी किया गय*
*ब्यूरो चीफ सुभाष भाई सहरसा बिहार*
सहरसा जिला के पतरघट ओपी क्षेत्र में ताजा मामला गुरुवार की रात की है जहां चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खेत में लगे कहरा धबौली में तार काटने की सूचना पतरघट पुलिस को मिली की पतरघट पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए। चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धबौली बाध के समीप पिकअप लगाकर विद्युत तार काट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ अनरुद कुमार ने चार अपराधी सहित एक पिकप पर लोड विद्युत तार के दर्जनों बंडल के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पर ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि विद्युत तार की चोरी होने की पहले से सूचना मिलती रही है। अपराधी पुलिस के चंगुल में नहीं फस रहे थे। काफी मेहनत करने के बाद कामयाबी रहा। चोरों की पहचान अमृता गांव निवासी रविंदर यादव का पुत्र किशोर यादव, व खजुरहा गांव निवासी सिंघेश्वर राम, का पुत्र संतोष राम, व बेगुसराय के निवासी गोपाल पासवान, का पुत्र घनश्याम कुमार, एवं वागा वार्ड नंबर 24 निवासी रविंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र रविशंकर सिंह उक्त सभी अपराधी विद्युत तार चोरी से काट रहा था की त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी चोरों को रंगे हाथ धबौली बाध से गिरफ्तार किया। एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ उच्च विद्यालय भद्दी के समीप लोडेड देशी कट्टा के साथ सुधीर पासवान, का पुत्र अजय कुमार, को पुलिस अवर निरीक्षक वरुण कुमार शर्मा के द्वारा गिरफ्तार किया गया। जबकि 16 लीटर देसी शराब के साथ जिबछपुर निवासी ओमप्रकाश का पुत्र प्रिंस राज को गस्ती दौरान सत्येंद्र सिंह के द्वारा पकड़ा गया है। उक्त सभी अपराधी पर कानून कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत सहरसा भेज दिया गया है।
Subscribe to my channel


