
*लोकेशन…* सहरसा।
*रिपोर्ट…* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी…* छात्र ने छात्र को मारी गोली।
*ANCHOR….* आज का दिन खाकी पुलिस के लिए भारी साबित हुई है।सुबह से ही गोलियों की बौछार से सहर थर्राया तो वहीं पूरे सहर में दहसत का माहौल बना हुआ है।
अपराधिक घटनाओं को लेकर जहां सहर वासी उग्र होकर पूरे बाजार को बंद करवाकर यातायात बाधित करते हुए पुलिस के खिलाफत उग्र प्रदर्शन कर रहें तो वहीं पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए इतिहियात बरतते हुए पूरे सहर के चप्पे चप्पे को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है।
बताते चले की सबसे पहले पो फटते ही अपराधियों ने आज सुबह एक जमीन ब्रोकर सनोज यादव को टहलने के दौरान सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक स्तिथ काली मंदिर के पास हथियार बंद अपराधियों तीन गोली मारी गोली कनपट्टी में लगी गंभीर हालत में जख्मी को एक निजी नर्सिंग होम भर्ती करवाया गया जहां जख्मी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।तो वहीं दूसरी तरफ आपसी विवाद में छात्र ने विश्वजीत कुमार नमक छात्र को सदर थाना के रहमान चौक के पास हरबों हथियार से लैस हो कर गोलियों की बोछार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।गोली छात्र के कमर से नीचे लगी।
फिलबख्त जख्मी छात्र का गंगजला के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर बताया जारहा है।वहीं जख्मी छात्र का कहना है की झुंड में छात्र गोली चलाते हुए आराहा था और हम को गोली लग गई।हालंकि पुलिस की तफ्तीश के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो पाएगा।
वहीं एक दिन में अपराधियों के द्वारा दो गोलीबारी की घटना के बाद पूरे सहर की अवाम दहसत में है और पुलिस प्रशासन के कार्यशेली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
Subscribe to my channel



