सहरसा बिहार संवेदक की मनमानी, सड़क किनारे जेबीसी से किया गढ्ढा, हादसा होने आशंका, लोगों में आक्रोश
संवेदक की मनमानी, सड़क किनारे जेबीसी से किया गढ्ढा, हादसा होने आशंका, लोगों में आक्रोश

रिर्पोट- ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के एन एच 107 सहरसा – मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित बैजनाथपुर चौक पर शर्मा टोला के पास सड़क निर्माण को लेकर जेबीसी मशीन से 3 से 4 फीट गड्ढा कर छोड़ दिया गया है। जिसमें बारिश का पानी लग चुका है। कई बार घटना भी हो चुकी है लेकिन दर्जनों लोगों के द्वारा इंजीनियर एवं मुंशी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया था लेकिन अब तक गढ्ढे से नहीं तो पानी निकाला गया है और नहीं मिट्टी दिया गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि 1 सप्ताह पूर्व बारिश हुई थी उसी दौरान इस पानी भरे गड्ढे में एक ईट से भरा ट्रैक्टर पलट गया था। किसी प्रकार की हताहत की घटना नहीं घटी, जेबीसी मशीन से उस ट्रैक्टर को गड्ढे से बाहर निकाला गया। स्थानीय 5 वर्षीय बच्चे भी इस पानी भरे गड्ढे में चला गया था जिसको लोगों के द्वारा बाहर निकाला गया था। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस पानी भरे गड्ढे में मिट्टी दिलाने की मांग की है अन्यथा किसी प्रकार की घटना होती है तो इसका जिम्मेदार संवेदक समेत जिला प्रशासन माना जाएगा। मौके पर समाज सेवी रमेश कुमार शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Subscribe to my channel