फिरोजाबाद विद्युत विभाग की मिलीभगत से लगभग 2 वर्ष से हो रही है विद्युत चोरी। अनेकों बार की चुकी हैं उच्चाधिकारियों से शिकायतें।
विद्युत विभाग की मिलीभगत से लगभग 2 वर्ष से हो रही है विद्युत चोरी। अनेकों बार की चुकी हैं उच्चाधिकारियों से शिकायतें।

टूंडला फिरोजाबाद
विद्युत विभाग की मिलीभगत से लगभग 2 वर्ष से हो रही है विद्युत चोरी। अनेकों बार की चुकी हैं उच्चाधिकारियों से शिकायतें।

टूंडला 18 जनवरी लाइनपार के नगला रामकिशन में पूर्व जेलर के मकान में लगभग 2 वर्ष से कटिया डालकर विद्युत चोरी की जा रही है।
उक्त मकान की मालिक श्रीमती उमा देवी ने बताया कि मेरे मकान में बिजली का प्रयोग ना होने के कारण मैंने अपने मकान का विद्युत कनेक्शन अगस्त 2021 में पी0डी0सी परमानेंट कनेक्शन कटवा दिया था जिसकी रसीद आदि भी मेरे पास सुरक्षित है मेरी चल अचल संपत्ति से बेदखल कलयुगी पुत्र श्री अजीत सिंह व उसकी पत्नी श्रीमती रश्मि जबरन अनाधिकृत रूप से उस मकान में रह रहे हैं जबकि विद्युत चोरी की शिकायत अनेकों बार स्थानीय विद्युत अधिकारी एसडीओ महोदय, एक्स ई एन महोदय व आगरा के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की जा चुकी है परंतु फिर भी उक्त दोनों पति पत्नी कभी बिजली के खंभे से, कभी बिजली की केबल से कभी पड़ोस में रहने वाले कालीचरन पुत्र श्री ठाकुर दास के यहां से अवैध रूप से केवल डालकर लाइट, पंखा 3-3 हीटर समरसेबल आदि चला रहे हैं जिससे कि सरकारी बिजली का दुरुपयोग हो रहा है जबकि बिजली बचाना हमारा परम कर्तव्य है उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पुनः शिकायती पत्र भेजकर बिजली चोरी को रोके जाने की मांग की है।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


