चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
सड़क हादसे ने ली मासूम की जान
चित्रकूट जनपद ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुचारम में हनुमान मंदिर के पास एक्सीडेंट में नर्मदा यादव के पुत्र संजीत यादव और अखिलेश पुत्र संतोष निवासी भोला क पुुरवा ग्राम पंचायत ओवरी के पास स्थित है युवा समाजसेवी कुमकुम उपाध्याय ने बताया दोनों को सरकारी अस्पताल पहाड़ी में भर्ती कराया गया स्थिति ठीक नहीं हो पा रही थी जिसके कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया नरबदा पुत्र संजीत की मौत हो गई रो रो कर परिजनों का बुरा हाल जनपद में ऐसे हादसे अक्सर होते हैं खराब सड़कों की वजह से ओवरलोड ट्रक सड़कों में दौड़ाय जाते हैं जिससे सड़क खराब हो रही है और सड़क हादसे हो रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया