सहरसा बिहार स्कूल में चोरी ,पुलिस शिविर में दिया आवेदन
स्कूल में चोरी ,पुलिस शिविर में दिया आवेदन

रिर्पोट – ललन कुमार सहरसा बिहार
स्लग- स्कूल में चोरी ,पुलिस शिविर में दिया आवेदन
एंकर – बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय तीरी, चकला में शनिवार की देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर लाउडस्पीकर, एंपलीफायर, चापाकल में लगा हुआ मोटर एवं कुर्सी समेत अन्य समानों की चोरी कर ली हैं। स्कूल के एच एम संजय कुमार निराला ने बैजनाथपुर पुलिस शिविर में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई हैं। वही स्कूल के वरीय शिक्षक हरिनारायण राम ने कहा कि बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजय दास के द्वारा अशब्द का प्रयोग किया गया है। अशब्द भाषा को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी से लेकर सरकार तक जाऊंगा। मैं भी सरकार का कर्मी हूं। बतादे कि आवेदन मिलने के उपरांत करीब 12 घंटे बाद पुलिस जांच पड़ताल में स्कूल पहुंची, जिससे पुलिस की कारनामें की पता चल रहा है। बैजनाथपुर पुलिस की लापरवाही से इस क्षेत्र में अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाता है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं।
Subscribe to my channel



