सहरसा बिहार कोविड को लेकर सदर अस्पताल प्रशासन पूरी सजग। सिविल सर्जन आम अवाम से की अपील। कोविड से डरने की जरूरत नहीं। बचे हुए डोज आमलोग ले लें
कोविड को लेकर सदर अस्पताल प्रशासन पूरी सजग। सिविल सर्जन आम अवाम से की अपील। कोविड से डरने की जरूरत नहीं। बचे हुए डोज आमलोग ले लें

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* सिविल सर्जन किशोर कुमार मधुप ने आमलोगों से अपील किया है कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है बचे हुए डोज जिसने नही लिया है वह अवश्य ले लें। दरअशल एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने की संभावना दिखाई दे रही है। बढ़ते हुए कोरोना के मामले को लेकर एक और जहां स्वास्थ्य विभाग सजग है वहीं सरकार भी इस बार शुरुआती दौर से ही काफी सजग दिख रही है। सिविल सर्जन किशोर कुमार मधुप ने अपनी बातों को रखते हुए आमलोगों से अपील किया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है केवल जिस व्यक्ति का आखड़ी डोज बचा हुआ है वह अपना डोज अवश्य ले लें।
उन्होंने बताया कि सरकार की जो भी गाइडलाइंस आ रही है उनका शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है और धरातल पर लागू किया जा रहा है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सदर अस्पताल सहरसा सहित अन्य जगहों पर कोरोना की जांच की जा रही है। सुबह 09 बजे से 02 बजे तक आरटीपीसीआर जांच की जाती है लेकिन अब तक एक भी मामले नही आये हैं। पिछली वर्ष जो कोविड को लेकर जो कमी थी उसको पूरा कर लिया गया है। सदर अस्पताल में एक सौ बैड का कोविड अस्पताल बनवाया गया है और उनको पूर्णतया सुसज्जित किया गया है। रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगह पर भी कोविड जांच की व्यवस्था की गयी है सिर्फ आमलोगों को डरने की जरूरत नही है।
भारत में तैयार वैक्सीन कोविड का सबसे कारगर वैक्सीन है और अन्य देश में भी भारत के कोविड की वैक्सीन की मांग की जा रही है। सदर अस्पताल में बंद ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में उन्होंने बताया कि इंजीनियर जांचकर गया है तकनीकी खराबी के कारण प्लांट बंद है जल्द ही उनको चालू कर लिया जायेगा। लेकिन इस बार ऑक्सीजन सहित अन्य किसी भी तरहों की कोविड को लेकर समस्या उत्पन्न नही होगी। सिविल सर्जन ने बताया कि मेरा आपलोगों के माध्यम से केवल अपील होगा कि लोगों को घबराने और डरने की जरूरत नही है।
*BYTE :-* सिविल सर्जन किशोर कुमार मधुप।
Subscribe to my channel



