बांदा हनुमान दंगल कमेटी के द्वारा ग्राम मरका में विशाल दंगल का आयोजन
हनुमान दंगल कमेटी के द्वारा ग्राम मरका में विशाल दंगल का आयोजन

बांदा उत्तर प्रदेश न्यूज़
हनुमान दंगल कमेटी के द्वारा ग्राम मरका में विशाल दंगल का आयोजन
बांदा जनपद के तहसील बबेरू अंतर्गत ग्राम पंचायत मरका में विशाल दंगल का आयोजन हनुमान दंगल कमेटी के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बांदा रहे बताया जाता है यह दंगल कार्यक्रम सन 1952 से लगातार आज तक 14 जनवरी को होता है इस दंगल में अपनी प्रतियोगिता करने के लिए देश के राजस्थान कुरुक्षेत्र पंजाब सहित कई राज्यों व शहरों से उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से बुंदेलखंड के सभी जिलों से सम्मानित महिला पुरुष पहलवान पहुंचते हैं और अपना कर्तव्य दिखाते हैं आम जनमानस पर रोचकता और उत्साह का संचार करते हैं थाना अध्यक्ष कमासिन उमेश सिंह व थानाध्यक्ष मरका अनिल कुमार साहू अपने हमराही साथियों के साथ उपस्थित रहे और शांति का माहौल बनाए रखें दंगल परिसर में कई हजारों की संख्या में सम्मानित जनता जनार्दन क्षेत्र के ग्राम प्रधान आईआईटी इलाहाबाद के डायरेक्टर क्षेत्र के जनप्रिय नेता उपस्थित रहे
संवाददाता राघवेंद्र के साथ मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


